JMM Leader Arrest Land Scam Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के बहुचर्चित जमीन घोटाला (Land Scam) केस में आज (बुधवार) झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय, रियल एस्टेट (Real Estate) कारोबारी विपिन सिंह एवं इरशाद को गिरफ्तार किया है।
इनके ठिकानों पर मंगलवार सुबह छापा मारा गया था। इन सभी को देररात रांची स्थित ED कार्यालय लाया गया। पूछताछ की गई। इसके बाद इनको गिरफ्तार किया गया।
ED ने अंतू तिर्की के बरियातू मेडिकल चौक (Bariatu Medical Chowk) स्थित आवास, विपिन सिंह के मोरहाबादी स्थित आवास, खेलगांव स्थित शेखर कुशवाहा के ठिकानों के साथ कोकर में प्रियरंजन सहाय और कपड़ा कारोबारी इरशाद के ठिकाने पर छापा मारा था।
इस केस में निदेशालय झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को जनवरी में गिरफ्तार कर चुका है।
हेमंत फिलहाल राजधानी रांची के होटवार में स्थित बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। ED ने इसके बाद भानु प्रताप प्रसाद और मोहम्मद सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया।
ED अफसर सोरेन के खिलाफ रांची में 8.86 एकड़ जमीन हासिल करने से जुड़े मामले की जांच कर रहे हैं। ED ने मंगलवार को अफशार अली गिरफ्तार किया था। अली पहले से ही Money Laundering के केस में न्यायिक हिरासत में है।
अफशार अली पर आरोप है कि वह हेमंत सोरेन और राजस्व विभाग के पूर्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद (Bhanu Pratap Prasad) के खिलाफ दर्ज मामले के मुख्य आरोपित के साथ मिला हुआ है।