CM on Presence of Stones in House : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) ने रामनवमी (Ram Navmi) के ठीक पहले राजधानी Ranchi के हिंदपीढ़ी (Hindpidi) के कुछ घरों की छत पर ईंट, पत्थर रखे होने के मामले की जानकारी पुलिस से मांगी है।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
CM ने X पर पोस्ट करके कहा है कि अफवाह (Rumor) फैलानेवालों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कुछ सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल द्वारा रांची के हिंदपीढ़ी में कुछ घरों के ऊपर ईंट, पत्थर आदि होने को लेकर भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं।
रांची पुलिस ने स्पष्ट किया है कि रूटीन चेक के दौरान 10-11 घरों की छतों पर निर्माण सामग्री मिली थी, जिसे हटवा दिया गया है। इनमें से कुछ घर हाल में बने हैं, जबकि कुछ अभी भी निर्माणाधीन हैं।
अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन घरों के मालिक विभिन्न समुदायों से आते हैं।
CM ने आम लोगों से अपील की है कि कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) को ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।