Suzuki Hayabusa Special Edition Launch: Suzuki Motorcycle India ने अपनी फ्लैगशिप Superbike Hayabusa का खास एडिशन भारत में Launch कर दिया है। तो आइए जानते हैं Hayabusa की शानदार खुबियां और साथ में इसकी कीमत।
25वीं एनिवर्सिरी पर लॉन्च हुआ Suzuki Hayabusa का खास एडिशन
जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Suzuki की ओर से Hayabusa बाइक का खास एडिशन भारत में launch कर दिया गया है।
कंपनी की ओर से इस बाइक को 25वीं Anniversary Celebration Edition के साथ लॉन्च किया गया है। सामान्य बाइक के मुकाबले इस एडिशन में कई बदलावों के साथ Hayabusa को लाया गया है।
Suzuki Motorcycle India के MD Kenichi Umeda ने कहा कि Suzuki Hayabusa 25 वर्षों से ज्यादा समय से गति, शैली और नवीनता का प्रतीक रही है।
25वीं Anniversary Celebration Edition के लॉन्च के साथ, हम इस यात्रा का जश्न मनाते हैं और दुनिया भर में सवारों को जोड़ने वाली मोटरसाइकिलें उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। हम अपने ग्राहकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं जिसने वर्षों से इस मोटरसाइकिल की सफलता को बढ़ावा दिया है।
Suzuki Hayabusa के खास एडिशन की धांसू खुबियां
Suzuki ने Hayabusa के 25वीं एनिवर्सिरी सेलिब्रेशन एडिशन को ऑरेंज और ब्लैक कलर के साथ पेश किया है। इसमें गोल्ड ड्राइव चेन एडजस्टर और Front Brake Disc Inner को भी दिया गया है।
बाइक के ड्राइव चेन पर सुजुकी कांजी लोगो, मफलर पर 25वीं एनिवर्सिरी लोगो और सुजुकी का थ्री डायमेंशनल लोगो Fuel Tank पर दिया गया है। इस एडिशन में स्टैंडर्ड तौर पर सिंगल सीट काउल को दिया जा रहा है।
इंजन
Suzuki की ओर से Hayabusa बाइक में 1340 CC का चार सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टिड लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया जाता है। यह बाइक सुजुकी इंटेलीजेंट राइड सिस्टम के साथ भी आती है। इसमें Traction Control, बाई डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम भी मिलता है।
कीमत
कंपनी की ओर से इस बाइक के 25वीं Anniversary Celebration Edition को 17.70 लाख रुपये की X शोरूम कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है।