Dumka Gautani and Bhaisur Together Beat up the Woman : दुमका जिले के मसानजोर थाना (Masanjor Police Station) क्षेत्र के परसिमला गांव में एक महिला को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
पीड़िता सबिता देवी पति बीरबल रजक ने जिला के पुलिस कप्तान को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
SP को सौंपे आवेदन में कहा है कि वह अपने घर मे झाड़ू लगा रही थी। इस बीच उसकी गोतनी मुन्नी देवी वहां पहुंची और कही की धूल उड़ रही है। झड़ू मत लगाओ। इस बात को लेकर गोतनी मुन्नी देवी उनसे उलझ गई।
तुरंत गोतनी की पति और पीड़िता के भैंसुर निर्मल रजक एवं उनके दो पुत्र पंकज रजक एवं विकास रजक मिकलर पीड़िता सविता के साथ जमकर मारपीट (Beating) किया। आरोप है कि आरोपी मिलकर उनके वस्त्र फाड़ दिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी।
ग्रामीणों को देखकर सभी आरोपी मौके से भाग गया। भागते हुए गले से चांदी की हार छीनकर ले कर भाग गया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग किया है।