शेयर बाजार में जारी गिरावट से निवेशकों के 9.30 लाख करोड़ हुए ‘स्वाहा’

Central Desk
1 Min Read

Share Market Update: शेयर बाजार (Share Market) में तेज गिरावट के कारण चार दिनों में निवेशकों की संपत्ति 9.30 लाख करोड़ रुपये कम हो गई।

नीतिगत दर में हाल-फिलहाल कटौती की उम्मीद कम होने, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष को लेकर चिंताओं के बीच Share Market में गिरावट आई।

शेयर बाजार में जारी गिरावट से निवेशकों के 9.30 लाख करोड़ हुए 'स्वाहा'  Share Market Update Investors lost Rs 9.30 lakh crore due to the ongoing fall in the stock market.

BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) बृहस्पतिवार को 454.69 अंक गिरकर 72,488.99 अंक पर बंद हुआ। चार दिन में Sensex 2,549.16 अंक या 3.39 प्रतिशत टूट चुका है।

BSE पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण इन चार दिनों में 9,30,304.76 करोड़ रुपये घटकर 3,92,89,048.31 करोड़ रुपये (4.70 लाख करोड़ डॉलर) रह गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

शेयर बाजार में जारी गिरावट से निवेशकों के 9.30 लाख करोड़ हुए 'स्वाहा'  Share Market Update Investors lost Rs 9.30 lakh crore due to the ongoing fall in the stock market.

BSE मानक सूचकांक के 10 अप्रैल को 75,000 के ऐतिहासिक आंकड़े के पार बंद होने के बाद 12 अप्रैल से बाजार में गिरावट जारी है।

Share This Article