Rape in Police Van : सबको हैरान कर देने वाला यह मामला हरियाणा (Haryana) से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक महिला कैदी (Female Prisoner) का दो कैदियों ने पुलिस की वैन (Police Van) में ही बलात्कार (Rape) कर दिया।
कहा जा रहा है कि घटना तब हुई, जब पुलिसकर्मी दस्तावेजों से जुड़े काम में लगे हुए थे।
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 के तहत जीरो FIR दर्ज कर ली गई है। इस मामले की आगे की जांच रोहतक पुलिस (Rohtak Police) करेगी।
पीड़िता ने बताई आपबीती
जींद पुलिस के पास दर्ज शिकायत में पीड़िता ने कहा, ‘तब इस बीच आरोपियों ने मुझे कुछ मिली हुई कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) पीने के लिए दी।
इसके बाद दोनों ने कैदियों की Van में बलात्कार किया। जब वे यौन हिंसा कर रहे थे, तब वैन के साथ आए सुरक्षा कर्मी दस्तावेजों की प्रक्रिया में थे।’ FIR को रोहतक पुलिस को भी भेज दिया गया है।
फिलहाल, पुलिस पीड़िता की तरफ से लगाए गए आरोपों की हर एंगल से जांच कर रही है।
खबर है कि FIR में अपराध की तारीख की जानकारी नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने पुष्टि की है कि 10 साल की सजा काट रही महिला कैदी का रोहतक PGIMS में इलाज चल रहा है। इससे पहले वह कथित तौर वह स्ट्रेस के चलते खुदकुशी की भी कोशिश कर चुकी है।