Geeta Koda will File Nomination: BJP के लोकसभा उम्मीदवार 22 अप्रैल से नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इस अवसर पर BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) उपस्थित रहेंगे।
जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार गीता कोड़ा, 23 अप्रैल को खूंटी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, 24 अप्रैल को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार समीर उरांव और पलामू लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार B D राम अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
उल्लेखनीय है कि झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव (Election) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों में सिंहभूम (ST), खूंटी (ST), लोहरदगा (ST) और पलामू (SC) शामिल हैं। झारखंड में चार चरणों में 14 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे।