Bail Petition Rejected : अपर न्यायायुक्त M C झा की अदालत ने शनिवार को जमीन कारोबारी (Land Dealer) कमल भूषण के एकाउंटेंट संजय कुमार (Accountant Sanjay Kumar) की हत्या (Murder) मामले के मुख्य आरोपित राहुल कुजूर (Rahul Kujur) की जमानत याचिका खारिज कर दी।
इससे पूर्व शुक्रवार को अदालत ने मामले के एक अन्य आरोपित डब्लू कुजूर (Dablu Kujur) की जमानत याचिका (Bail Petition) खारिज कर दी थी।
मामले में दोनों पर आरोप है कि राहुल कुजूर और डब्लू कुजूर के इशारे पर एकाउंटेंट संजय कुमार की हत्या हुई थी।
पांच जुलाई, 2023 को एकाउंटेंट संजय कुमार ऑफिस से घर लौट रहे थे। इसी दौरान शूटरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।
हत्याकांड को लेकर SIT गठित की गई थी। मामले में डब्लू कुजूर, उसकी पत्नी सुशीला कुजूर और बेटा राहुल कुजूर सहित 10 आरोपितों के खिलाफ सुखदेव नगर थाना में कांड संख्या 269/2023 के दर्ज कराई गई थी।
मामले के सभी आरोपित जेल में है। इनपर कोर्ट में 22 अप्रैल को आरोप गठित होना है। इस मामले में भी डब्लू कुजूर, सुशीला कुजूर और राहुल कुजूर सहित कई आरोपित के खिलाफ सुखदेव नगर थाना में (कांड संख्या 238/2022) दर्ज कराया गया था।