Hazaribagh Road Accident : हजारीबाग (Hazaribagh ) जिले के विष्णुगढ़ में शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित ट्रैक्टर कुबरी बांध में जा गिरा। इस हादसे में 18 वर्षीय ट्रैक्टर चालक अरुण कुमार की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान Bokaro जिले के गोमिया के कढमा निवासी 18 वर्षीय अरुण के रूप में हुई है।
घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक अरुण बालू लेकर विष्णुगढ़ के गाल्होबार गया था। बालू गिराकर लौटने के क्रम में उसे झपकी आ गयी और Tractor अनियंत्रित होकर बनासो के कुबरी बांध में गिरकर पलट गया।
ट्रैक्टर के नीचे आने से युवक की मौत हो गई। देर रात होने की वजह से इस हादसे की किसी को भनक तक नहीं लगी जिस कारण युवक की सहायता के लिए कोई वहां नहीं पहुंच पाया।
सूचना मिलने पर विष्णुगढ़ थाना (Vishnugarh Police station) पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।