Fire Breaks Out in ASP Nisha Murmu’s House: रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के मिशन गली स्थित ASP निशा मुर्मू (Nisha Murmu) के घर में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गयी।
हालांकि अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अगलगी की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे ।
अग्निशमन विभाग (Fire Department) का तीन वाहन पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
हालांकि आंकलन के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आग को बुझा लिया गया है। कितने का नुकसान हुआ इस संबंध में अबतक लिखित कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।