DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में BA LLB, BBA LLB, B.tech प्रोग्राम और परास्नातक (Masters) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है।
यह जानकारी शुक्रवार को वाइस रीगल लॉज में कुलपति प्रो.योगेश सिंह ने दी।
कुलपति ने बताया कि स्नातकोत्तर कोर्सों (PG Course) में रजिस्ट्रेशन के लिए 25 अप्रैल से पोर्टल खुलेगा और विद्यार्थी 25 मई तक Registration करा सकेंगे।
इसके बाद आवेदन का दूसरा चरण शुरू होगा। स्नातक स्तर पर दाखिला प्रक्रिया (Admission Process) के लिए आवेदन मई के मध्य में शुरू होने की संभावना है।
DU के PG पोर्टल पर करें आवेदन
इस दौरान कुलपति प्रो.योगेश सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष की दक्कतों को दूर करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
उम्मीद है कि दाखिले में छात्रों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
प्रो.हनीत गांधी ने बताया कि CUET PG के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद DU के PG पोर्टल पर आवेदन करने वाले छात्रों को नामांकन करना होगा। इसके लिए एक माह का समय मिलेगा।
PG में शामिल किए गए नए कोर्स
डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि इस वर्ष (Post Graduate) के लिए (एनसीवेब सहित) 13500, बीटेक के लिए प्रत्येक प्रोग्राम में 120, BA-LLB और BBA-LLB के लिए प्रत्येक में 60 सीटों पर दाखिले होंगे।
उन्होंने बताया कि पीजी दाखिले में इस बार MA हिन्दू स्टडीज, MA पब्लिक हेल्थ, MA चाइनीज स्टडीज, MA कोरियन स्टडीज और MA फाइन आर्ट्स भी शामिल किए गए हैं।