171 Kg Doda Seized : खूंटी जिले में सशस्त्र सीमा बल और सोयको थाने (Soyko Police Station) की पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान शनिवार को रुगड़ी, जिलिंगकेला, नामसिली, एटकेडीह एवं अन्य इलाकों से 171 किलो डोडा जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को एटकेडीह जंगल में चट्टान की ओट में बड़ी मात्रा में डोडा (Doda) छिपाकर रखने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद पुलिस ने तत्काल एटकेडीह जंगल में छापेमारी कर Doda जब्त किया।
अभियान में सोयको के थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रोम, (Hembrom) सशस्त्र सीमा बल 26वीं बटालियन, डी कंपनी उलिहातू (D Company Ulihatu) के सहायक कमांडेंट निलेश संतोष मासुले के अतिरिक्त सोयको थाना और SSB उलिहातू कैंप के जवान शामिल थे।