Dental Surgeons Working on Contract: स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत विभिन्न जिलों में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत 11 Dental Surgeon की नियुक्ति गलत बताते हुए कार्यमुक्त कर दिया है।
इस संबंध में NHM, झारखंड के अभियान निदेशक सह स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के विशेष सचिव आलोक त्रिवेदी (Alok Trivedi) ने आदेश जारी किया है।
इसमें कहा है कि HR एजेंसी JSR एग्जामिनेशन सर्विस ने नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी की। अनुभव समेत अन्य जरूरी मापदंडों की अनदेखी की गयी। NHM की समिति ने प्रमाण पत्रों की जांच में गड़बड़ी पाई है।
सत्यापन में जहां चार Dental Surgeon के पास डेंटल काउंसिल में निबंधन के बाद एक दिन का अनुभव नहीं मिला, वहीं सात का अनुभव निर्धारित अवधि से कम पाया गया। इसके बाद इन 11 Dental Surgeon को कार्यमुक्त करने की कार्रवाई की गई है।