Arvind Kejriwal Charge Sheet : कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद Delhi के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी परिवर्तन निदेशालय (ED) की टीम कोर्ट में जल्द ही चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल कर सकती है।
ED 15 मई से पहले Supplementary Chargesheet दायर कर सकती है, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) को भी आरोपी बनाया जा सकता है।
AAP के लिए बड़े संकट की शुरुआत
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। ED यदि आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाती है तो यह पहली बार होगा जब किसी राजनीतिक दल के खिलाफ Money Laundering Act में मुकदमा चलाया जाएगा।
इससे AAP के लिए बड़े संकट की शुरुआत हो सकती है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि चार्जशीट को ड्राफ्ट किए जाने का काम फाइनल होने वाला है।
यह भी बताया गया है कि पुराने चार्जशीट्स में आरोपी लगाए गए लोगों के अलावा इस बार 4-5 और नए नाम हो सकते हैं।
अरविंद केजरीवाल और के कविता के अलावा सप्लीमेंट्री चार्जशीट में Goa के राजनीतिक कार्यकर्ता चनप्रीत सिंह का भी नाम हो सकता है।
सिंह को 15 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि वह गोवा विधानसभा चुनाव में उन्होंने ‘आप’ की फंडिंग का प्रबंधन किया था।
ED का दावा है कि घोटाले की रकम का इस्तेमाल गोवा में चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए किया गया।
अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाला लेनदेन में शामिल कुछ और लोगों के नाम भी चार्जशीट में सामने आ सकते हैं।
ED अधिकारियों ने कहा कि राजनीतिक दल को आरोपी बनाना अभूतपूर्व है, लेकिन उन्होंने इसके लिए कानूनी सलाह ली है।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर Supreme Court में सुनवाई के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने भी संकेत दिए थे कि आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया जा सकता है।