Brown Sugar Peddler : 26 पुड़िया ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ अरेस्ट कर जेल भेजे गए पिंटू साह (Pintu Shah) ने Bihar के रोहतास (Rohtas) और राजधानी Ranchi में सक्रिय ब्राउन शुगर पैडलर (Brown Sugar Peddler) के बारे में नया खुलासा किया है।
पिंटू खुद रोहतास के लाहुआरा का है। उसने बताया कि रोहतास के जनी बाजार मोची टोला में एक महिला रहती है।
ब्राउन शुगर पैडलर भाभी
इस महिला को राजधानी के अधिकतर ब्राउन शुगर पैडलर भाभी (Bhabhi) बोलते हैं।
महिला Brown Sugar का निर्माण और बिक्री खुद करती है।
वह सस्ते दाम पर ब्राउन शुगर उपलब्ध कराती है। इसलिए कई लोग उससे ही संपर्क कर ब्राउन शुगर सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में बेचने के लिए लाते हैं।
बता दें कि Ranchi के सुखदेवनगर थाना पुलिस की टीम ने इरगूटोली रोड नंबर-02 में छापेमारी कर ब्राउन शुगर सप्लायर प्रदीप कुमार सिंह उर्फ संजय को गिरफ्तार किया है।
सासाराम का शाहिद भी शामिल
पिंटू साह ने भाभी का मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है।
उसने बताया कि ब्राउन शुगर के इस रैकेट (Brown Sugar Racket) में सासाराम का शाहिद नामक युवक भी शामिल है।
वह भी राजधानी के ड्रग पैडलरों (Drug Peddles) को ब्राउन शुगर उपलब्ध कराता है।
पिंटू ने भाभी से संपर्क में रहनेवाले युवकों का नाम विकास, सम्राट, अमन, पवन सोनी, कन्हैया राय, बबलू राय और प्रदीप सिंह बताया है।
सुखदेवनगर पुलिस ने स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर भाभी को केस में अन्य युवकों के साथ आरोपी बनाया है।
पुलिस इस स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गिरोह के बारे में और जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है, ताकि गिरोह के नेटवर्क को नेस्तनाबूद दिशा किया जा सके।