Rakhi Sawant : अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) जल्द ही गिरफ्तार होने वाली है। Supreme Court ने अभिनेत्री राखी सावंत को बड़ा झटका दिया है और उनकी अग्रीम जमानत की मांग वाली याचिका खारिज (Bail Petition Rejected) कर दी है।
साथ ही Supreme Court ने राखी सावंत को निचली अदालत में चार सप्ताह के भीतर सरेंडर (Surrender) करने का आदेश दिया है।
बताते चलें दें राखी सावंत पर अपने पूर्व पति आदिल दुर्रानी (Aadil Durani) का कथित अश्लील वीडियो लीक (Porn Video Leak) करने का आरोप है।
अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप
पूर्व पति आदिल दुर्रानी ने अश्लील वीडियो लीक करने के मामले मे राखी सावंत के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
मामले में इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने राखी सावंत की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद Bombay High Court के फैसले को राखी सावंत ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
अदालत ने कहा था कि अभिनेत्री राखी द्वारा कथित रूप से ‘प्रसारित या प्रकाशित’ सामग्री न केवल ‘अश्लील है बल्कि पूरी तरह यौन सामग्री है’।
इसने कहा, ‘तथ्यों, आरोपों और घटना से जुड़ी परिस्थितियों पर विचार करने के बाद (अदालत इस राय पर पहुंची है कि) यह अग्रिम जमानत (Bail) देने के लिए उपयुक्त मामला नहीं है।’
राखी सावंत का जवाब
गिरफ्तारी पूर्व जमानत अर्जी में Rakhi Sawant ने कहा कि उन्हें परेशान करने, उन पर दबाव डालने, झूठे एवं फर्जी मामले में उन्हें फंसाने की एकमात्र मंशा से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
राखी सावंत ने कहा कि यह प्राथमिकी (FIR) कुछ नहीं बल्कि कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है और इसमें कोई दम नहीं है। उन्होंने अपने वकील के मार्फत जमानत याचिका दायर की थी।