Arjun Munda will file Nomination Papers Tomorrow: खूंटी संसदीय सीट से BJP के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा (Arjun Munda ) मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) और आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के अलावा कई विधायक और और BJP नेता मौजूद रहेंगे।
बताया गया कि अर्जुन मुंडा पूर्वाह्न 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके पूर्व BJP प्रत्याशी सुबह दस बजे सोनमेर माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
BJP नेताओं ने बताया कि नामांकन के पश्चात स्थानीय पतरा मैदान में एक जनसभा का आयोजन अपराह्न एक बजे से किया जायेगा। BJP नेताओं ने कहा कि जनसभा में छह विधानसभा क्षेत्रों के 15 हजार से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे।