Hemant Soren Bail Hearing : जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की जमानत याचिका (Bail Petition) पर ED के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई।
इस दौरान ED ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से दो सप्ताह का समय देने का आग्रह किया।
हेमंत सोरेन की ओर से Supreme Court के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने इसका विरोध किया।
ED के आग्रह को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए 1 मई की तिथि निर्धारित की है।
कोर्ट ने 30 अप्रैल तक ED को जबाव दाखिल करने का समय दिया है।
फिलहाल इस मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप (Bhanu Pratap) बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Birsa Munda Central Jail) में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।
ED ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा (Resign) देने के बाद 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार (Arrest) किया था।