Ranchi University First Semester Examination :रांची यूनिवर्सिटी (RU) में PG कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल कोर्स के फर्स्ट सेमेस्टर के फॉर्म 25 अप्रैल से 3 मई तक लिए जाएंगे।
इस संबंध में परीक्षा विभाग (Examination Department) में नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि 3 मई के बाद 400 रुपए विलंब शुल्क के साथ 4-8 मई तक फार्म लिए जाएंगे। वहीं इसके बाद 10 मई तक प्रतिदिन 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा होगा।