Hazaribagh Road Accident : हजारीबाग जिले के सर्किट हाउस (Circuit House) के समीप मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान इटखोरी नवरंग प्रक्रिया निवासी 24 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अमित हजारीबाग में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वहीं कुछ दोस्त कह रहे हैं कि वह रूम में सोमवार को सोया हुआ था।
कुछ अन्य दोस्तों का कहना था कि वह बरात जा रहा था। परिजनों ने यह भी कहा कि दोस्तों की बात सुनकर लग रहा है कि उसकी हत्या (Murder) हुई है।
हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मकान में लगे CCTV कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। वहीं सभी से अलग-अलग बात सुनकर पुलिस अमित के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।