Teacher Chatting with Student : जिस लड़की की इसी साल शादी (Marriage) होनी है, उससे अगर उसके स्कूल के शिक्षक (School Teacher) गलत अंदाज में चैटिंग (Chatting) करने लगे, तो यह उचित नहीं।
इसी का परिणाम है कि चतरा (Chatra) जिले में आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने मास्टर साहब को बंधक बना लिया।
टीचर WhatsApp पर छात्रा से चैटिंग करता था। टीचर की पहचान बालकुमार के रूप में हुई है।
वह चतरा के उत्क्रमित इंटर स्कूल में पढ़ाता है। इस शिक्षक को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर भी खूब चर्चा है रही है।
छात्र के होने वाले पति ने किया खुलासा
जैसा कि बताया जा रहा है, टीचर के चैटिंग करने का खुलासा उस छात्रा के होने वाले पति ने किया।
जब टीचर और छात्रा के बीच Chatting की जानकारी होने वाले पति को मिली, तो उसने लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया।
तब मामले की जानकारी कुछ और लोगों को मिली।
इसके बाद शिक्षक को पदमा बुलाया गया। ग्रामीणों ने शिक्षक के साथ कड़ी पूछताछ की। टीचर को उन लोगों ने घंटों अपने कब्जे में रखा।
स्कूल के प्राचार्य को जानकारी नहीं
इधर, चतरा के सोंकी के उत्क्रमित इंटर स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि इस मामले के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है।
शिक्षक ने दो दिनों की छुट्टी का ऑनलाइन आवेदन दिया है। चुनाव (Election) के कारण छुट्टी उच्च अधिकारी द्वारा मंजूर की जाती है।