WhatsApp Offline file Sharing Feature: स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।
WhatsApp पर कोई भी फोटो (Photo), वीडियो (Video) या मैसेज (Message) भेजने के लिए हमें इंटरनेट (Internet) की आवश्यकता होती है। लेकिन जल्द ही , WhatsApp में बिना इंटरनेट कनेक्शन के फोटोज, वीडियो और डॉक्युमेंट्स (Documents) जैसी फाइल्स शेयर की जा सकेंगी।
व्हाट्सऐप से जुड़ी खबरों को ट्रैक करने वाले पब्लिकेशन WABetaInfo ने यह जानकारी दी है। बता दें कि यह फीचर फाइल शेयरिंग के लिए ब्लूटूथ (Bluetooth) पर निर्भर करेगा।
बिना इंटरनेट के कैसे शेयर होगी फाइल
रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp यूजर्स को सेटिंग्स (Settings) में जाकर अपना Bluetooth ON करना होगा और Files को शेयर करना होगा।
ये फाइल्स Meta के मालिकाना हक वाले Instant Messaging App के दूसरे टेक्स्ट की तरह ही एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड (end-to-end encrypted) होंगी।
WABetaInfo की रिपोर्ट में लीक स्क्रीनशॉट (Leak Screenshot) से पता चलता है कि इस फीचर को काम करने के लिए ऐप को ऐंड्रॉयड परमिशन (Android Permission) की जरूरत होगी।
ऑफलाइन फाइल्स शेयर करने के लिए जरूरी है कि जिस डिवाइस के साथ आप फाइल शेयर कर रहे हैं, उसमें भी ऑफलाइन फाइल-शेयरिंग फीचर (Offline file-Sharing Feature) उपलब्ध हो। यह फीचर ऐप के आने वाले अपडेट में रोल आउट किए जाने की उम्मीद है।
नहीं दिखेंगे सेंडर और रिसीवर के फोन नंबर
इस फीचर के साथ यूजर्स को ऐप की स्क्रीन पर ही परमिशन ग्रांट कर पाएंगे ताकि दोनों डिवाइस कनेक्ट रह सकें। बता दें कि यह एक ऑप्ट- इन (Opt-in) प्रोसेस है और कोई भी आपपकी परमिशन के बिना आपको फाइल्स नहीं भेज सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस प्रोसेस में सेंडर (Sender) और रिसीवर (Receiver) के फोन नंबर (Phone Number) छिपे रहेंगे। यानी यूजर्स को अतिरिक्त प्राइवेसी (Privacy) मिलेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आसपास मौजूद डिवाइसेज को पहचानने, कनेक्ट करने और उनकी पोजिशन की जानकारी के लिए लोकेशन की परमिशन होना जरूरी है।’ यूजर्स जब चाहें तब इन परमिशन को अपने फोन की Settings में जाकर बंद कर सकेंगे।
बता दें कि अभी इस फीचर पर काम चल ही रहा है इसलिए अभी इसके रिलीज होने से जुड़ी कोई तारीख या समय की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस फीचर को Roll Out किया जाएगा