PDS dealer Suicide : सरायकेला जिले के कांड्रा में बुधवार को एक व्यक्ति का शव (Dead Body) मिला। उसकी पहचान कांड्रा निवासी PDS डीलर शिशुपाल वार्ष्णेय (85) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि डीलर Video कॉलोनी में किराये के मकान पर अकेले रहते थे। वह रोज की तरह बुधवार को Morning Walk पर नहीं निकले तो लोग इसका कारण जानने के लिए उनके पास पहुंचे तो दरवाजा बंद पाया।
आवाज लगाने के बाद भी जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो लोगों ने किसी तरह से दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही लोग सन्न रह गए। लोगों ने शिशुपाल वार्ष्णेय (Shishupala Varshney) के शव को फंदे से झूलता पाया।
इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल शुरू की। हालांकि, घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।