Garhwa Road Accident : गढ़वा जिले के भवनाथपुर-श्रीबंशीधर नगर (Shribanshidhar Nagar) मुख्य पथ पर कड़िया धाम गेट के समीप बुधवार की अहले सुबह तिलक चढ़ाकर लौट रहे बाराती से भरी Tempo अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिरकर गई। जिससे Tempo पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों में खरौंधी के चांदनी गांव निवासी बचन देव राम, राममूरत रावत, लालमन रावत, महेंद्र राम, संजय राम, राजमोहन राम के अलावा दो अन्य लोगों का नाम शामिल है। उक्त सभी घायलों को भवनाथपुर CHC में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सक नीतीश भारती के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बचनदेव राम व संजय राम को बेहतर इलाज के लिए Sadar Hospital रेफर कर दिया गया है।