Mining Department Conducted Raid Operation : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में खनन विभाग (Mining department) ने मंगलवार को अवैध पत्थर उत्खनन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया।
छापेमारी के दौरान अघरमा पंचायत के टांगरटोली गांव के समीप से एक ट्रैक्टर में अवैध रुप से लदे पत्थर बोल्डर (Stone Boulder) को जब्त किया गया।
मामले में खनन पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि पत्थर खनिज को अवैध रूप से बिना परिवहन चालान के दूसरी जगह भेजा जा रहा था।
छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। जिसके बाद खनन विभाग (Mining Department) ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सुर्पुद कर दिया।