Hazaribagh Road Accident : हजारीबाग (Hazaribagh ) जिले के पेलावल ओपी क्षेत्र अंतर्गत कटकमसांडी-हजारीबाग मार्ग स्थित जलमा के समीप बुधवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतक महिला की पहचान चतरा जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगड़ा के निवासी शंकर कुमार की पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार रेणु देवी अपने बीमार पति को बोलेरो वाहन से इलाज के लिए रांची ले जा रही थी। इस क्रम में जलमा के पास बोलेरो (Bolero) वाहन ड्राइवर को झपकी आ गई।
जिसके बाद वाहन से अपना संतुलन खो दिया और सीधा वाहन सड़क के किनारे बाउंड्री से जाकर टकराई और नाले में फंस गई।
जिसके बाद आसपास के राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और बेहतर इलाज के लिए Sheikh Bhikhari Medical College एवं अस्पताल हजारीबाग भेज दिया।