Suicide : लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना (Bagdu Police Station) क्षेत्र के बड़चोरगाई निवासी स्व. बुदय उराँव के पुत्र कालीचन्द उराँव ने बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार युवक का गाँव के ही एक 35 वर्षीय शादी शुदा महिला के साथ बीते 1 साल से अधिक समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
महिला युवक पर शादी समेत कई अन्य मामलों को लेकर लगातार दवाब बना रही थी। जिसके कारण मानसिक रूप से परेशान होकर युवक ने Suicide जैसा कदम उठाया। फांसी लगने से पहले भी युवक ने महिला से फोन पर बात की थी।