Giridih Liquor Smugglers: देवरी थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब (Illicit Liquor) और बीयर से भरे सात पेटी को जब्त किया है।
साथ ही एक बाइक जब्त करने के साथ दो धंधेबाजों को भी दबोचा है। गिरफ्तार धंधेबाजों में भेलवाघाटी थाना (Bhelwaghati Police station) इलाके के जगसीमर गांव निवासी अनिल यादव और सुमन यादव शामिल हैं।
दोनों डिमांड के अनुसार शराब और बीयर के स्टॉक को बाइक से पहुंचाने जा रहे थे।
इसी दौरान देवरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक के साथ दोनों को गिरफ्तार किया। जब्त शराब और बीयर के स्टॉक में Kingfisher का बीयर और Royal Stag के स्टॉक हैं।