Lohardaga News: लोहरदगा बगड़ू थाना (Lohardaga Bagadu Police Station) पुलिस ने एक युवक को एक देशी कट्टा (Country Katta) और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान लोहरदगा दुपट्टा चौक (Lohardaga Dupatta Chowk) स्थित ब्राह्मणडिहा निवासी विकास तिर्की (32 ) के रूप में हुई है।
युवक अपने ससुराल निरहू आया था, जहां रौब दिखाने के लिए देशी कट्टा लेकर घूम रहा था, जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी।
इसके आधार पर बगड़ू थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने निरहू गांव युवक के ससुराल पहुंचकर छापामारी की गई, जिमसें युवक के पास से देशी कट्टा (Country Katta) औऱ कारतूस बरामद हुआ।