Khunti Suicide: खूंटी तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल में विनोद गोप (30 ) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। शुक्रवार क़ो उसका शव जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार वह गिड़ुम गांव (Gidum Village) का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह विगत तीन दिनों से घर से लापता था।
मामले की जानकारी मिलने पर तोरपा थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए Sadar Hospital भेज दिया