Fake Pilot in Delhi Airport : दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF ने एक नकली पायलट को पकड़ा है, जो पायलट की यूनिफॉर्म पहनकर एयरपोर्ट पर घूम रहा था। CISF ने आरोपी को Delhi Police के हवाले कर दिया है।
ये घटना 25 अप्रैल की है। आरोपी सिंगापुर एयरलाइंस का पायलट बनकर घूम रहा था। आरोपी की पहचान 24 साल के संगीत सिंह के तौर पर हुई है, जो गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है।
आरोपी ने बिजनेस कार्ड मेकर App से Singapore Airlines के पायलट का फर्जी ID कार्ड बना लिया था। इसके बाद उसने द्वारका इलाके से पायलट की Uniform खरीदी थी। पूछताछ में पता चला कि वो पायलट नहीं है।
जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी संगीत सिंह ने साल 2020 में मुंबई से 1 साल का Aviation Hospitality Course किया था। वो अपने परिवार से भी झूठ बोलता रहा। वो घरवालों को बताता रहा कि वो एक पायलट है।