School Bus Accident in Ranchi : रांची के मांडर (Mandar) थाना क्षेत्र के ब्रांबे स्थित वाटर पार्क (Water Park) के समीप एक स्कूल बस (School Bus) शनिवार को अनियंत्रित होकर पलट गयी।
इसमें 15 बच्चे घायल हो गये हैं। एक को सिर में गंभीर चोट लगी है।
जानकारी के अनुसार बस संत मारिया स्कूल (St. Maria School) की है।
मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार स्थानीय लोगों के साथ बच्चों को बस से निकालकर मिशन अस्पताल (Misssion Hospital) ले गए हैं, जहां बच्चों का इलाज कराया।
उन्होंने बताया कि एक बच्चे की सर में गंभीर चोट लगी है। कुल 15 बच्चे घायल हुए है।