Banana Face Pack: प्रोटीन (Protein) और फाइबर (Fibre) से भरपूर केला (Banana) हमारे स्वास्थ्य (Health) के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं केवल आपके स्वास्थ्य (Health) के लिए ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा (Skin) के लिए भी केला बेहद लाभदायक होता है।
केले की सहायता से त्वचा संबंधी कई समस्याओं (Skin Problems) से छुटकारा पाया जा सकता है। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि कैसे केला हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है और साथ में कला से फेस पैक (Banana Face Pack) बनाने का एक आसान तरीका।
आपके किचन में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर के आप इससे फेस पैक तैयार कर सकते हैं जो आपकी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग (Naturally Glowing) और खूबसूरत (Beautiful) बनाने में मदद कर सकता है।
कैसे बनाएं केले का फेस मास्क
अगर आपकी स्किन ऑयली (Oily Skin) है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए केले (Banana), खीरे (Cucumber) और पपीते (Papaya) का फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए ½ मैश किया हुआ केला, इसमें ¼ खीरा और ¼ पपीता मैश कर के डालें। सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन तक अच्छे से लगाएं।
इस पेस्ट को लगभग 15 मिनट तक लगाकर रखें और सूखने के बाद चेहरा धो लें। केला स्किन को पोषण देने का काम करता है। वहीं पपीता स्किन पर Pigmentation की समस्या को भी दूर करने में मदद कर सकता है। साथ ही खीरा स्किन की ड्राईनेस (Dryness) दूर करके निखार लाने में मददगार हो सकता है।