Lohardaga Accident: नेशनल हाईवे 143 A कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर कुडू थाना क्षेत्र के ननतिलो मोड़ (Naantilo Turn) मंटू ढाबा के समीप Scooty सवार ने सड़क के किनारे पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हैं।
दोनों का Lohardaga Sadar Hospital में प्राथमिक इलाज के बाद रांची RIMS रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि चंदवा थाना क्षेत्र के लाधुप सेन्हा गांव निवासी चचेरे भाई अनिल मुंडा तथा कुलदीप मुंडा परिजन छत्तीसगढ़ के लोदाम गांव निवासी विवेक भगत के साथ लोहरदगा से कुड़ू आ रहे थे।
इसी बीच कुड़ू थाना क्षेत्र के ननतिलो मोड़ मंटू ढाबा के समीप Scooty अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने विवेक भगत को मृत घोषित कर दिया है जबकि दोनों चचेरे भाई अनिल मुंडा तथा कुलदीप मुंडा को प्राथमिक इलाज के बाद रांची RIMS रेफर कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।