Special Lok Adalat : झारखंड हाइकोर्ट (Jharkhand High Court) के जज और झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद की पहल के बाद राज्यभर में चेक बाउंस (Check Bounce) और बिजली से संबंधित मामलों को लेकर झालसा ने विशेष लोक अदालत का आयोजन किया।
जिसमें कुल 24727 प्री. लिटिगेशन एवं कुल 3250 लंबित मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही कुल 270528545 रुपये का सेटलमेंट भी किया गया।
पिछले एक माह से चल रही थी तैयारी
बताते चलें इस विशेष लोक अदालत के आयोजन की तैयारी एक माह से की जा रही थी। झालसा द्वारा सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकारों को पत्र के माध्यम से उक्त विशेष लोक अदालत आयोजित करने का निर्देश दिया गया था। साथ ही साथ SOP भी जारी किया गया था।
झालसा की सदस्य सचिव कुमारी रंजना अस्थाना ने 22 अप्रैल को सभी जिलों के संबंधित न्यायिक पदाधिकारियों एवं विभागों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। SOP के अनुसार प्री। लोक अदालत सीटिंग 21 अप्रैल 2024 से ही प्रारंभ कर दी गयी थी।
चेक बाउंस एवं विद्युत अधिनियम से संबंधित विशेष लोक अदालत का शनिवार को समापन हो गया। विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए कुल 27 बेंचों का गठन किया गया था। जिसमें एन.आई एक्ट के लिए – 23 एवं विद्युत अधिनियम के लिए – 4 बेंचों का गठन किया गया था।
चेक बाउंस के 1860 वाद एवं विद्युत अधिनियम के 738 वादों का सफलतापूर्वक निष्पादन
ज्ञात हो कि विशेष लोक अदालत में चेक बाउंस के 1860 वाद एवं विद्युत अधिनियम के 738 वादों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया।
पूर्व में ही चेक बाउंस के लिए 6000 मामलों को चिन्हित कर नोटिस एवं विद्युत अधिनियम के 1100 मामलों को चिन्हित कर पक्षकारों को विभिन्न न्यायालय के माध्यम से नोटिस भेजा गया था।
बता दें कि शनिवार को ही मासिक लोक अदालत का भी आयोजन किया गया। इसके लिए भी 7 बेंच का गठन किया गया था। इस मासिक लोक अदालत (Monthly Lok Adalat) में कुल 361 वादों का निष्पादन किया गया, वहीं 3441156/- (चौतिस लाख ईकतालिस हजार एक सौ छप्पन) रुपयों वूसली की गई।