Bird Flu in Ranchi : राजधानी रांची के होटवार में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि के बाद प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में कुक्कुटों की किलिंग, वैज्ञानिक विधि से निस्तारण और संपूर्ण Disinfection का कार्य लगातार जारी है।
इस बाबत डॉ गणेश महली ने बताया कि टीम लगातार इलाके में अपना काम कर रही है। अबतक 1800 मुर्गी, अंडा 1697 और 451 बतख डिस्ट्रॉय किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को रांची के होटवार स्थित क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र के कुक्कुटों के जांच किये गये नमूनों में H5N1 की पृष्टि के बाद रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने एहतियात के तौर पर एक किलोमीटर की परिधि में किसी भी जिंदा, मृत कुक्कुटों, कुक्कुट उत्पाद और अण्डा की खरीद-बिक्री एवं परिवहन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी।