Ranchi Nagar Nigam: रांची नगर निगम (Ranchi Nagar Nigam) ने सूचना जारी कर कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए होल्डिंग ऑनलाइन भुगतान करने का प्रावधान किया गया है।
इसमें 30 जून तक पूरे वर्ष का Tax भुगतान करने पर 10 फीसदी की छूट दी जायेगी। इसके अलावा रांची नगर निगम के जनसुविधा केन्द्र एवं डोरण्डा अंचल जनसुविधा केन्द्र में भी भुगतान किया जा सकता है।
पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 30 जून तक भुगतान किये जाने पर 7.5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। दिव्यांग, सशस्त्र बल, ट्रांसजेंडर और वरिष्ठ नागरिक को उक्त के अतिरिक्त पांच फीसदी की छूट प्रदान की जाती है।