कल्पना सोरेन 29 को करेगी नामांकन, चंपई सोरेन, बंसत सोरेन समेत ये रहेंगे मौजूद

Digital Desk
1 Min Read

Gandeya Assembly by-election: गांडेय विधानसभा उपचुनाव की सीट के लिए सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) नामांकन-प्रपत्र भरेंगी।

JMM के जिला अध्यक्ष संजय सिंह (Sanjay Singh) ने रविवार को बताया कि कल्पना सोरेन के नामांकन (Nomination) दाखिल किये जाने के दौरान मुख्य मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बंसत सोरेन , बेबी देवी , राज्यसभा सांसद डा सरफराज अहमद, विधायक सुदिप्य कुमार , मथुरा महतो , माले विधायक विनोद सिंह , प्रदेश कांग्रेस के राजेश ठाकुर सहित अन्य इंडी गठबंधन के बड़े नेता मौजूद रहेंगे ।

उन्होंने कहा कि नामजदगी का पर्चा भरने के पश्चात पेपरवाटाड मैदान (Paperwatad Ground) में चुनावी सभा होगी। चुनावी सभा को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (CM Champai Soren) सहित अन्य नेता संबोधित करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) की गांडेय सीट (Gandeya Seat) से निर्वाचित विधायक डॉ. सरफराज अहमद के त्यागपत्र के बाद 31 दिसंबर, 2023 से यह सीट रिक्त है।

अब निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद के हस्ताक्षर से निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article