Mokama-Howrah Express Train : देवघर जिले के मधुपुर में मोकामा-हावडा एक्सप्रेस ट्रेन (Mokama-Howrah Express Train) में बिहार लक्खीसराय जिला के सूर्यगढ़ा निवासी नितीश कुमार का छूटा बैग RPF ने सही सलामत उनको वापस सौंप दिया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार नितीश मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से लक्खीसराय से जसीडीह आ रहे थे। इसी दौरान जसीडीह उतरने के दौरान उनका बैग ट्रेन में ही छूट गया था । जिसके बाद इसकी सूचना RPF मधुपुर को दिया।
ट्रेन के मधुपुर पहुंचते ही On Duty RPF ASI नरेन्द्र कुमार ने जांच कर बैग को बरामद कर लिया और फिर उक्त यात्री को RPF पोस्ट बुलाकर कागजी कार्रवाई पूरी कर बैग यात्री को सौंप दिया। यात्री ने बताया कि बैग में 7000 हजार मूल्य का सामान था।