JPSC Mains Exam : झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन यानी झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का डेट शिड्यूल (Date Schedule) जारी कर दिया गया है।
परीक्षा की संभावित तिथि 22 से 26 जून है। इस परीक्षा के माध्यम से 342 पदों पर नियुक्ति होनी है।
16 मई तक करना है आवेदन
PT पास अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है।
इसकी अंतिम तिथि 16 मई 2024 (शाम 5 बजे तक) है।
ऑनलाइन आवेदन की हॉर्ड कॉपी प्रमाण पत्रों के साथ 28 मई तक आयोग कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है।
बताते चलें चार दिन पहले सोमवार को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे, जिसमें 7,011 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।
बैकलॉग सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 7 जून से होगी
JPSC द्वारा सिविल सेवा बैकलॉग मुख्य परीक्षा (Backlog Mains Exam) की तिथि भी घोषित कर दी गई है।
यह परीक्षा सात से 9 जून 2024 तक होगी। सिविल सेवा PT का रिजल्ट 15 दिन पहले 12 अप्रैल 2024 को ही जारी किया गया था।
इसमें 10 पदों के लिए 154 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए सफल घोषित किया गया है।