Palamu Arrested with Country Made Pistol: पलामू (Palamu) जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भगत तेंदूआ चौक से पुलिस ने विवेक कुमार उर्फ छोटू (19) को एक देशी रिवालवर एवं दो Single Shot देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है।
युवक हथियार बेचने के लिए किसी ग्राहक को भगत तेंदूआ ओवरब्रिज के पास बुलाया था, इसी क्रम में उसे रंगेहाथ पकड़ा गया।
समाहरणालय स्थित SP कार्यालय में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सोमवार को बताया कि हथियार बिहार के बक्सर से लाया गया था।
गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना के मटपा-बरवाडीह का युवक विवेक हथियारों की बिक्री करने वाला था। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
विवेक कुमार से पूछताछ में सामने आया है कि हथियार सप्लाई के कारोबार में बिहार के बक्सर के ज्योति एवं हरिहरगंज के राजा का नाम सामने आया है। उनकी तलाशी की जा रही है।
SP ने कहा कि विवेक हथियार बिक्री के धंधे में Middle Man था। अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि ये हथियार खरीदता था और दूसरे के माध्यम से हथियार बेचा करता था। हथियार तस्करी के गिरोह का पता लगाया जा रहा है।