NABARD Research Officer Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर है। दरअसल NABARD में रिसर्च ऑफिसर (Research Officer) के 2 पदो पर भर्ती के लिए वैकेंसी (Vaccancy) निकली है।
इन पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें परीक्षा में भाग लेने वालों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) जरूरी है। और जो OTR की औपचारिकताओं को पूरा कर चुके हैं, उन्हें दोबारा इसे करने की आवश्यकता नहीं है।
शैक्षणिक योग्यता
रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / अनुसंधान संस्थान से PG की डिग्री। अर्थशास्त्र/विकास अध्ययन/सांख्यिकी/डेटा-विज्ञान के क्षेत्र में PG डिग्री। संबंधित विषय में P.hd / M phil या समकक्ष डिग्री। अर्थशास्त्र/माइक्रोफायनेंस/विकास अध्ययन के क्षेत्र में रिसर्च करने का कम से कम दो साल का अनुभव।
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 31- 03-2024 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट होगी।
कैसे करें आवेदन
० ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाएं।
० मेन पेज पर करियर विकल्प देखें। “यहां आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें जिससे एक नई स्क्रीन खुल जाएगी।
० आवेदन रजिस्टर्ड करने के लिए, “नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” टैब चुनें। अपना नाम, डिटेल्स और Email Id दर्ज करें।
० फॉर्म भरें और डिटेल्स पढ़ें। ‘भुगतान’ टैब पर क्लिक करें और फीस का भुगतान करें। ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
चयन प्रक्रिया
रिटन एबिलिटी टेस्ट
डेटा विश्लेषण और Visualization मूल्यांकन
Power Point प्रस्तुति
Personal Interview से गुजरना होगा।