Toyota Fortuner Leader Addition Launch : जापानी (Japani) कार निर्माता कंपनी Toyota किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर SUV फॉर्च्यूनर के Leader Edition को लॉन्च कर दिया है।
कार के लॉन्च होने के साथ ही इस नई SUV कार की बुकिंग (Booking ) भी शुरू हो चुकी है। कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करते हुए Extra Features को जोड़ा है।
हालांकि, अब तक कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार बाजार में जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) को सीधी चुनौती देगी। तो आइए जानते हैं इस शानदार SUV के शानदार फीचर्स के बारे में।
क्या है नया और खास?
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, Toyota Kirloskar Motor ने फॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन को Dual-tone exterior color option के साथ पेश किया है। इसमें ब्लैक रूफ के साथ सुपर व्हाइट, प्लेटिनम पर्ल और सिल्वर मैटेलिक में पेश किया गया है।
इसके साथ ही, इसमें 17-इंच ब्लैक अलॉय व्हील और फ्रंट और रियर बंपर पर ग्लोसी ब्लैक स्पॉइलर भी दिए गए हैं। ये एसेसरीज डीलरशिप पर फिट की जाएंगी। Toyota Fortuner Leader Edition में केवल एक नया फीचर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जोड़ा गया है, जो फॉर्च्यूनर लेजेंडर से लिया गया है।
कैसा है टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर का इंजन
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर कार वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन (Diesel En) दिया गया है, जिसे मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
मैनुअल वेरिएंट का पावर आउटपुट 204 PS और पीक टॉक जेनरेशन 420 nm है। वहीं, Automatic Variants का इंजन 204 पीएस का अधिकतम पावर और 500 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Toyota fortuner leader को केवल Rear-wheel Drive के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर के फीचर्स
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में TPMS के अलावा बाकी सभी फीचर स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर वाले ही दिए गए हैं। इनमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Wired Android Auto और एपल कारप्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6-Speaker Sound System, वायरलेस फोन चार्जिंग और पावर्ड टेलगेट शामिल हैं।
वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 7 Airbag , व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), ट्रेक्शन कंट्रोल, और हिल होल्ड असिस्ट दिए गए हैं।
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर की अनुमानित कीमत
टोयोटा के Fortuner Leader Edition की कीमतों के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्स शोरूम में इसके डीजल रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत 35.93 लाख रुपये से 38.21 लाख रुपये के बीच है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ Toyota Fortuner Leader Edition की कीमत 50,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है।