JAC 12th Result Declared : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 12वीं के तीनों संकाय आर्ट्स (Arts), कॉमर्स (Commerce) और साइंस (Science) का Result जारी कर दिया है।
विद्यार्थी jac.jharkhand.gov.in पर जाकर सीधे अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Direct Link 1- jacresults.com
Direct Link 2 – jac.nic.in
Direct Link 3 – jharresults.nic.in
740 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
बताते चलें इंटर विज्ञान, वाणित्य और कला संकाय की परीक्षाएं 6 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। इसके लिए पूरे राज्य में 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
विज्ञान के 94,433, वाणिज्य के 25,907 और कला के 2,24,502 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
वहीं इंटर वोकेशनल में 729 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।