पटना: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत ने गुरुवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निकट केशवनगर में मरीजों एवं उनके परिजनों के आश्रय के लिए बन रहे 200 बेड वाले सेवासदन का भूमिपूजन किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में डा. भागवत ने संघ के विभिन्न सेवा कार्यों से जुड़े कार्यकर्ताओं को अहंकार शून्य होकर सेवा करने का मंत्र दिया।
संघ प्रमुख ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने घरों में हरियाली बढ़ाने की कोशिश करें। छोटे-छोटे गमलों में भी पौधे लगाएं और आसपास भी पौधारोपण करें।
भूमिपूजन समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंगल पाण्डेय, जीवेश मिश्रा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
हालांकि मंत्रियों को आने से पहले साफ हिदायत दी गई थी कि उन्हें अपना लाव-लश्कर लेकर नहीं आना है।
डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति ट्रस्ट की 2 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस सेवासदन में मरीज और उनके परिजनों के ठहरने के साथ ही खाने की व्यवस्था होगी।
मरीज और उनके परिजन सस्ते दरों पर रहने और खाने की सुविधा का लाभ लें सकेंगे।
इसके साथ ही मरीजों को पटना के बड़े अस्पतालों जैसे पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और पटना एम्स जैसे अस्पतालों तक जाने-आने के लिए यातायात की सुविधाएं भी दी जाएगी। सेवासदन के निर्माण की लागत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी से सात दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे संघ प्रमुख पटना के राजेंद्र नगर स्थित संघ भवन विजय निकेतन में ठहरे हैं।
बुधवार को उन्होंने यहीं पर संघ की प्रांत कार्यकारिणी की दो बैठकें की थीं। पहले सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण बिहार प्रांत कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की।
दूसरे सत्र में संघ की प्रेरणा से चलने वाली गतिविधियों जैसे पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, सामाजिक सद्भाव, ग्राम विकास, गो विकास व संवर्द्धन पर प्रांत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की।
भूमिपूजन के बाद संघ कार्यालय में वे संघ से जुड़े विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। 12 फरवरी की शाम को मुजफ्फरपुर जाएंगे, 13 फरवरी को वे मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार के प्रांत संघचालक विजय जायसवाल, सह संघचालक गौरीशंकर प्रसाद, प्रांत कार्यवाह अभय गर्ग और प्रांत प्रचारक रामकुमार के अलावा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
14 फरवरी को मुजफ्फरपुर में कलमबाग चौक स्थित संघ कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। नवनिर्मित संघ भवन में 850 लोगों की बैठक क्षमता वाले भव्य सभागार के अलावा, कार्यालय कक्ष और 65 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है।