Bomb in Delhi Schools : बुधवार की सुबह-सुबह Delhi-NCR के 12 स्कूलों (Schools) में बम (Bomb) की सूचना ने हड़कंप मचा दिया।
फिर क्या था, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) , बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Sqad), फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियां फॉरेन स्कूलों तक पहुंच गईं।
क्लासरूम (Classroom) को खाली करवाकर बच्चों को घर वापस भेज दिया गया है। पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली गई।
इन स्कूलों में बम होने की सूचना
फायर कंट्रोल रूम के मुताबिक जिन स्कूलों में बम होने की सूचना मिली है उनमें द्वारका DPS सकूल, BGS इंटरनेशनल स्कूल, MBS इंटरनेशनल स्कूल व सचदेवा ग्लोबल स्कूल, वसंत कुंज के दो स्कूलों DAV स्कूल व मैसोनिक पब्लिक स्कूल में, जनकपुरी में DAV स्कूल में, चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, मयूर विहार में मदर मेरी स्कूल में और नजफगढ़ में सेंट थॉमस स्कूल शामिल हैं।
नोएडा (Noida) के सेक्टर-30 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेड पार्क-5 स्थित DPS स्कूल को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है।
तुरंत अभिभावकों को इसकी जानकारी दे दी गई। छठी से आठवीं तक बच्चों के बुधवार को होने वाले स्कॉलर बैज को एक दिन के लिए पोसपोन कर दिया गया। इसके अलावा टेस्ट, एक्टिविटी और इवेंट भी एक दिन के लिए पोसपोन हो गए हैं।