Release date of the film ‘Auron Mein Kahan Dum Tha‘ : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) और तब्बू की नई फिल्म दर्शकों के सामने आ रही है।
इनकी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की Release Date का ऐलान हो गया है। अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी अब तक 9 फिल्मों में अपना जादू दिखा चुकी है।
यह हिट जोड़ी अब 10वीं फिल्म के लिए साथ आई
अजय और तब्बू की आखिरी फिल्म ‘दृश्यम-2’ ने 2022 में रिलीज होने के बाद Box Office पर अच्छा प्रदर्शन किया। यह हिट जोड़ी अब 10वीं फिल्म के लिए साथ आई है।
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी ‘औरों में कहां दम था’ 5 जुलाई को रिलीज होगी। यह रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एक Romantic Thriller फिल्म है।
अजय देवगन और तब्बू बॉलीवुड के मशहूर Onscreen Couple हैं। उनकी एक साथ पहली फिल्म 1994 में रिलीज़ हुई थी। अजय और तब्बू ने विजयपथ (1994), हकीकत (1995), तक्षक (1999), दृश्यम (2015), फितूर (2016), गोलमाल अगेन (2017), दे दे प्यार दे (2019), दृश्यम 2 (2022) भोला (2023) में अभिनय किया है।
अजय देवगन और तब्बू के अलावा फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में सई मांजरेकर, जिमी शेरगिल और शांतनु माहेश्वरी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म को शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक ने मिलकर Produce किया है।