OTT Platforms Movies: बदलते दौर के साथ अब OTT प्लेटफॉर्म्स का चलन शुरू हो चुका है। अधिकतर लोग अब सिनेमाघर (Cinema Hall) की बजाय अपने घरों पर ही OTT Platform पर वेब सीरीज (Web Series) और फिल्मों (Movies) का आनंद उठाते हैं।
OTT Platforms पर आए दिन कई वेब सीरीज और फिल्में Release होती रहती हैं। वहीं सिनेमाघरों में हर हफ्ते नई फिल्में रिलीज होती हैं।
लेकिन वहीं कभी कभार कुछ फिल्में अपने बोल्ड कंटेंट (Bold Content) की वजह से मुश्किल में पड़ जाती है और उसे सिनेमाघरों में बैन (Ban) कर दिया जाता है।
हालांकि उन फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर जगह मिली। लेकिन आज के समय में बहुत सी फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें सीधा OTT पर ही रिलीज किया गया है।
इन फिल्मों ने OTT Platform पर एक नया ट्रेंड शुरू किया। तो आज हम आपके लिए वैसी ही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें सिनेमाघरों में तो नहीं लेकिन OTT प्लेटफॉर्म्स पर आग लगा दी।
ऐ वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan)
हाल ही में रिलीज हुई सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को डायरेक्ट OTT पर रिलीज किया गया था। देशभक्ति से भरपूर ये फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में सारा अली खान के अभिनय को काफी पसंद किया गया।
गिल्टी (Guilty)
अकांशा रंजन (Akansha Ranjan), कियारा आडवाणी (Kiara Aadwani) स्टारर फिल्म ‘गिल्टी’ बॉलीवुड का एक अनोखा प्रयास थी। Netflix ओरिजिनल इस फिल्म में कियारा ने एक शानदार सशक्त महिला का किरदार निभाया था।
गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo)
आयुष्मान खुराना (Aayushman Khurana) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई थी। सुजित सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था।
गुलमोहर (Gulmohar)
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की फिल्म ‘गुलमोहर’ एक दिल छू लेने वाली कहानी पेश करती है। ये फैमिली ड्रामा फिल्म आप Hotstar पर फ्री में देख सकते हैं।