Ranchi RPF Saved 10 Minors : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की नन्हे फरिश्ते टीम, फ्लाइंग स्क्वाड टीम (Flying Squad Team) और RPF पोस्ट हटिया के अधिकारी और कर्मचारियों ने दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है।
RPF ने बुधवार को बताया कि ऑपरेशन आहट के तहत हटिया रेलवे स्टेशन (Hatiya Railway Station) से दो मानव तस्करों को गिरफ्तार कर 10 नाबालिग लड़कों को बचाया गया।
नाबालिग लड़कों और आरोपितों को Anti Human Traffickers Unit (कोतवाली रांची) को सौंप दिया गया है। फिलहाल इस मामले में पूछताछ की जा रही है।