Goods Train Derailed in Darbhanga: बिहार (Bihar) के दरभंगा जिले में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। यहां बेला मोड़ स्थित Rack Point पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद रेल परिचालन बाधित रहा।
साथ ही बेला- मनीगाछी रूट पूर्णत बाधित हो गया है। दरअसल, दरभंगा Rack Point पर जा रही मालगाड़ी के डिब्बे गुरुवार देर रात में डीरेल हो गए थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे उक्त जगह से आवाजाही शुरू की जा सकी।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अभियंताओं के एक दल के साथ मौके पर पहुंच कर पटरी को दुरुस्त करने के प्रयास में लगे है। फिलहाल एक बोगी को पटरी पर लाया गया है। दुर्घटना के बाद से अप लाइन से कुछ गाड़ियों को पास कराया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच की जांच की जा रही है।
मालगाड़ी के इन डिब्बों में Cement Load किया हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद ड्रम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जांच करने का आदेश भी जारी किया है।